
IPL मैच में सरकार का विरोध : पवेलियन में लहराया 'पद नहीं तो वोट नहीं' का बैनर, वीडियो वायरल
अकसर आपने आईपीएल या किसी अन्य नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में बैठे लोगों द्वारा अपने पसंदीदा खिलाड़ी या टीम के प्रति समर्थन प्रदर्शित करते हुए देखा होगा। ये परंपरा काफी पुरानी है लेकिन, आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में पहली बार भारत के किसी राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री का विरोध देखने को मिला है। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एक बैनर आईपीएल मैच के पवेलियन में लहराया है। बैनर पर लिखा था 'शिवराज मामा कुछ तो शर्म करो'।
विरोध का अनोखा तरीका
लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक हर दरवाजे पर गुहार लगाने के बावद अब इन लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका आजमाया है। लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इन उम्मीदवारों ने आईपीएल के मैच का सहारा लिया। लखनऊ स्टेडियम में मैच के दौरान उम्मीदवारों ने अपनी मांग से संबंधित बैनर मैदान की दर्शक दीर्घा से लहराया है। बैनर पर लिखा था कि, 'मामा कुछ तो शर्म करो, प्राथमिक शिक्षकों के पद 51000 करो।' यही नहीं, 'बैनर पर ये भी लिखा था कि, अगर पद नहीं तो भाजपा को वोट भी नहीं।'
ध्यान खींचने के लिए लिया IPL का सहारा
आपको बता दें कि, कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लगातार मांग कर रहे हैं कि, कम से कम 51 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाए, क्योंकि विधानसभा में सरकार ने बताया है कि, कुल 1,25,000 पद रिक्त हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने लंबे समय तक सड़कों पर प्रदर्शन किए। शासन के कई पदाधिकारियों को ज्ञापन दिए। विधायकों से चिट्ठी भी लिखवाई और अब इस तरह से अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published on:
17 Apr 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
